
देहरादून। योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की आन्या बिष्ट व एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं सूर्याक्ष रावत ने कांस्य पदक हासिल किया।
पुणे, महाराष्ट्र में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें आन्या व एंजेल ने भारत का प्रतिनिधित्व हुए अंडर-19 युगल वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। इससे पहले सेमीफाइनल में आन्या व एंजेल ने जापान की आनरी यामानाका व सोना योनेमोटो की जोड़ी को 21-19, 22-24 व 21- 15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, सूर्याक्ष रावत को बालक एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान के ह्युगा ताकानो से 21-19, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि आन्या, एंजेल व सूर्याक्ष इस साल होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आन्या, एंजेल व सूर्याक्ष के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक, समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने शुभकामनाएं दी।

