देहरादून: लुधियाना, पंजाब में तीन दिसम्बर से आयोजित होने जा रही 73वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम का चयन कर लिया गया है।
हल्द्वानी में आयोजित हुए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। टीम में दीपिका जोशी, साक्षी तिवारी, अंजलि नेगी, अनुभा रावत, दीप्ति, ईशा रावत, गरिमा, खुशी, संजना, ललिता, योगिता व मेघा आर्य को शामिल किया है। प्रिंसी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। मृणालिनी त्रिपाठी और हर्षवर्धन पांडे कोच होंगे। नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय राठी, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव आनंद सिंह खंपा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व ओएनजीसी के बास्केटबॉल समन्वयक दिनेश कुमार, देहरादून जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश चमोली आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।