
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मोनाल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय वॉरियर्स और माइटी इलेवन ने जीत से आगाज किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में रविवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में सचिवालय हरिकेन व वॉरियर्स के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 142 रन बनाए। रवि ने 64 और आशीष ने 30 रन बनाए। वॉरियर्स के लिए अशोक ने चार और रोहन सैनी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में वॉरियर्स की टीम ने 18.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राकेश महर ने 40 और सचिन ने 22 रन बनाए। अनुज चमोली ने 03 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अशोक बिष्ट को दिया गया।

दूसरा मैच बुल्स व माइटी इलेवन के बीच खेला गया। माइटी इलेवन ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाए। सौरभ नेगी ने शानदार 43 रन बनाए। मुकेश रावत ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम 16.2 ओवरों में 104 रन पर ऑलआउट हो गई। सौरभ नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल (अप्रा) अजय कोठियाल मौजूद रहे।इस मौके पर अजय मोहन, सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली, अनिल नेगी, दीपक जोशी, क्लब के उपाध्यक्ष टीएच खान, सचिव राजेंद्र रतूड़ी, रविन्द्र रंसवाल, विनोद शर्मा, मनोज, टिकराज, अनुज शेखर चमोली आदि मौजूद रहे।

