देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य यूथ (U -18) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देहरादून की करिश्मा और हरिद्वार के पंकज ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुई। बालिका 100 मीटर दौड़ में देहरादून की करिश्मा, 400 मीटर दौड़ में हरिद्वार की पिंकी, 3000 मीटर वॉक रेस में पौड़ी गढ़वाल की सिमरन, लांग जंप में उधमसिंह नगर की निकिता सैनी और डिस्कस थ्रो में वर्णिका त्यागी ने स्वर्ण पदक जीता बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हरिद्वार के पंकज, 400 मीटर दौड़ में उधम सिंह नगर के प्रियांशु पाल, 5000 मीटर वॉक रेस में देहरादून के तुषार पंवार, लांग जंप में हरिद्वार के प्रणव चौधरी, डिस्कस थ्रो में देहरादून के कनिष्क बहुगुणा, जेवलिन थ्रो में उधम सिंह नगर के मिहिर जोशी और हेप्टाथलान में हरिद्वार के देव चौधरी ने बाजी मारी।
समापन पर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने विजेताओं के पुरस्कृत किया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, कोषाध्यक्ष एमसी शाह, मधुसूदन जोशी, लोकेश कुमार, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, उर्मिला राणा, अवतार सिंह, मुकेश कुमार, सुनीता रावत, चीफ स्टार्टर आरएस राणा आदि मौजूद रहे।