
रुद्रपुर। यूपी के थाना बिलासपुर क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी अरुण की हत्या में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाल का घेराव किया। कोतवाल ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। मंगलवार को सुभाष नगर बिलासपुर लोग पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल विक्रम राठौर का घेराव किया।
लोगों का कहना था कि अरूण बाइक लेकर अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को भी अरुण की तलाश कीएइसी दौरान पता चला कि एमेनिटी स्कूल के पास हाइवे से लगे जंगल में अक्सर नशेड़ी बैठे रहते हैं। आशंका जताई कि अरूण वहां हो सकता है। परिवार के लोग उसे खोजते हुए जंगल में पहुंच गए। जहां उन्हें एक टूटी हुई हॉकी मिली। कुछ आगे जाने पर अरूण की खून से लथपथ लाश दिखाई दी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। लोगों ने कोतवाल से कहा कि अरुण की हत्या करने में एक युवक नहीं हैए परिजनों ने इसमें कई युवकों के शामिल होने की आशंका जताई। कोतवाल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान डिबडिबा के प्रधान कन्हई मजूमदारए दुलीरामए गोपालएसोनू कबीराए गुरुचरणए शिव कुमार पालए सुनील दासए पूजाए मोनिकाए ममताए हरीश कोलीए विपिनए उत्तमए संजयए लक्ष्मीएमोनूए मनोज कुमारए विनोद कुमार आदि मौजूद थे।कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अरुण की हत्या के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।