
– डिस्ट्रिक्ट पिट्टू चैंपियनशिप में 19 टीमों ने किया प्रतिभाग
देहरादून। देहरादून पिट्टू एसोसिएशन की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट पिट्टू चैंपियनशिप में महिला वर्ग में जीआरडी एकेडमी और पुरुष वर्ग में ऋषि विहार ने खिताब जीता। महिला वर्ग में 11 और पुरुष वर्ग में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। वेटरन वर्ग में भी दो टीमों ने भाग लिया।

परेड ग्राउंड में रविवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि दून डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर संदीप गुप्ता और जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी पांडे ने शुभारंभ किया। महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्पार्टन टीम ने स्काई ब्लेजर को 31-21 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में जीआरडी एकेडमी ने कनिष्क एकेडमी को 44-35 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में जीआरडी एकेडमी ने स्पार्टन टीम को 51-44 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में ऋषि विहार ने गंगा दर्शन टीम को 36-20 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल ने तनिष्क एकेडमी को 40-28 से पराजित किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में ऋषि विहार ने डीएवी पब्लिक स्कूल को 63-34 से हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग में टीम स्पार्टन की सपना को बेस्ट स्ट्राइकर और जीआरडी की अनामिका नेगी को बेस्ट डिफेंडर चुना गया। पुरुष वर्ग में ऋषि विहार के हरिओम को बेस्ट स्ट्राइकर और डीएवी के अमन को बेस्ट डिफेंडर चुना गया। रंजना, भूपेश, जितेंद्र, ऋतिक व सोहन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज कापड़ी और ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गौरव गुलेरी विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट, जिला पिट्टू एसोसिएशन के सचिव विनोद पंवार, नरेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

