
– पांचवीं उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू
देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित पांचवीं उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उधमसिंह नगर के गुरशन सिंह व देहरादून की कनिष्का मनचंदा ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू हुई प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाएं हुई। पुरुष वर्ग को 100 मीटर दौड़ में उद्यमसिंह नगर के गुरशन सिंह, लांग जंप में हरिद्वार के अभिषेक सैनी, 110 मीटर हर्डल में विजयंत चौधरी, 400 मीटर दौड़ में प्रखर शर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शाटपुट थ्रो में देहरादून के अनिकेत काला, हैमर थ्रो में उत्तराखंड पुलिस के शिव कुमार, 1500 मीटर दौड़ में हरिद्वार के राहुल सरनालिया और 3000 मीटर स्टीपलचेस में चंपावत के ललित सिंह ने बाजी मारी।

महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में देहरादून की तनीषा भट्ट, शाटपुट में वृद्धि सचदेवा, हैमर थ्रो में हरिद्वार की खुशी त्यागी, 1500 मीटर दौड़ में लिली ने स्वर्ण पदक कब्जाया। 100 मीटर दौड़ में देहरादून की कनिष्का मनचंदा और 3000 मीटर स्टीपलचेस में अंजलि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक प्रीतम बिंद व ओलंपियन मनीष रावत ने मुख्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, अंतरराष्ट्रीय धावक यशवंत रावत, आरएस रावत, गुरफुल सिंह, महेश चंद शाह, एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, प्रशिक्षक लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

