
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मोनाल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय वॉरियर्स ने राजीव तड़ियाल के घातक गेंदबाजी के दम पर सचिवालय लायंस को 81 रन से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में सचिवालय सुपरकिंग्स ने सचिवालय राइजिंग को 91 रन से हराया
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को पहला मैच सचिवालय वॉरियर्स और लायंस के बीच खेला गया। वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। सचिन ने 49 और रोहन सैनी ने 33 रन बनाए। लायंस के लिए मदन और हीरा बसेड़ा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम 16 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। मदन ने 28 रन बनाए। राजीव तड़ियाल ने छह विकेट लिए। राजीव तड़ियाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा मैच सुपर किंग्स व राइजिंग के बीच खेला गया। सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 210 रन बनाए। अमित तोमर ने 69 और नवीन रावत ने 39 रन बनाए। सचिन बिष्ट ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने राइजिंग की टीम मात्र 119 रन ही बना सकी। रोहित पंत ने 27 रन बनाए। नरेश ने चार विकेट लिए। अमित तोमर मैन ऑफ द मैच बने।

