देहरादून। चौथे एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट टेनिस टूर्नामेंट में उमाकांत रावत ने 35 प्लस एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट में एकल वर्ग के मुकाबले खेले गए। पुरुष 35 प्लस एकल वर्ग के सेमीफाइनल में उमाकांत रावत ने प्रशांत को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालक अंडर-16 एकल वर्ग में आरुष मंगल ने वी को 6-1 और अर्णव गर्ग ने अयान को 6-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालक अंडर-14 एकल वर्ग में हर्षवर्धन ने कार्तिकेय को 6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बालक अंडर-18 वर्ग में श्रेणिक ने श्रेयस शाह को 6-4 से हराया। पुरुष ओपन एकल वर्ग में वरुण सुंदरियाल ने सिद्धार्थ गुप्ता को 6-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। बालिका अंडर-14 एकल वर्ग में वृंदा ने अनाहिता को 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालक अंडर-12 वर्ग में अथर्व ने ओम यादव को 4-0 से हराया। एक अन्य वर्ग में अरिंधम पंवार ने गुरुवांश को 4-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

