देहरादूनस्पोर्ट्स

दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने ए और यूपीईस ने बी डिवीजन का जीता खिताब

देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग में दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने ए डिवीजन और यूपीईस ने बी डिवीजन का खिताब अपने नाम किया।

डिविजन बी के फाइनल मैच डीआईएमएस क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में यूपीईएस और ग्राफिक एरा के बीच खेला गया। जीतकर यूपीईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 311 रन बनाए। निखिल ने 40, करनीत ने 58, तौसीफ ने 58 रन बनाए। ग्राफिक एरा के सौरभ ने तीन, अर्पित व अनमोल ने दो-दो विकेट चटकाए। 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्राफिक एरा की टीम 30.3 ओवर में 196 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आयुष्मान ने सर्वाधिक 51 रन का योगदान दिया। यूपीईएस के आर्यन कौशिक ने तीन, आर्यन कपूर व तौसीफ ने दो-दो विकेट झटके। आर्यन कपूर को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। मैच की अंपायरिंग शेखरआर्य, सूरज कुमार और ऑनलाइन स्कोरिंग अभिषेक चौहान ने की।

डिविजन ए के फाइनल मैच में टॉस ब्रदर्स क्लब देहरादून ने जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय किया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड ने 24.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाए। विशाल डंगवाल ने 60 व वंशज चौहान ने 17 रन बनाए। ब्रदर्स क्लब के लिए अभिषेक ने तीन, गौरव चौधरी ने तीन, निखिल पुंडीर व संदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स क्लब की टीम 27.4 ओवरों में 138 रन बनाकर सिमट गई। समीर ने 41 व गौरव चौधरी ने 46 रन बनाए। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र नेगी तीन व अशर खान ने तीन विकेट चटकाए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अशर खान और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रवींद्र नेगी रहे। मैच की अंपायर वैभव भारद्वाज व हर्षित वर्मा और स्कोरर मनीष रहे।इस दौरान डीसीए देहरादून के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, डायरेक्टर डीसीए अशोक गुप्ता, अनिल चमोली, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, एडमिस्ट्रेशन डीसीए विपिन जोशी, रोहन कुकरेती, पिनाकी सेन, मुकेश रयाल, गजेंद्र रावत, प्रमोद पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
21:25