देहरादून। उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित आईटीएफ जूनियर 60 टेनिस टूर्नामेंट में बालिका एकल वर्ग में भारत के ए. जाधव और प्राची मालिक ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
शांति टेनिस एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को मेन ड्रॉ के मुकाबले खेले गए। बालिका एकल वर्ग में ए. जाधव ने सीधे सेटों में आराध्या वर्मा को 6-0 व 6-0 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में प्राची वर्मा ने नेपाल की सुनीरा थापा को 6-3 व 6-0 से हराया। बालक वर्ग में भारत के तनिषा घिल्डियाल (उत्तराखंड) ने उलटफेर करते हुए इटली के रोसो टामसो को कड़े संघर्ष में 6-7, 6-3 व 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। टूर्नामेंट में विभिन्न देशों के टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।