देहरादून। अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिवालय डेंजर, सुपर किंग्स, ईगल्स और विंग्स ने शानदार जीत दर्ज की।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार को पहला मैच सचिवालय डेंजर व सचिवालय ए के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। डेंजर के लिए नीरज भंडारी ने पांच और शीशपाल ने चार विकेट लिए। जवाब में डेंजर ने अरविंद राणा के नाबाद 55 रनों की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच नीरज भंडारी को दिया गया। दूसरा मैच सेतु स्टार और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सेतु स्टार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन पर सिमट गई। सुपर किंग्स केनरेश ने छह विकेट झटके। जवाब में सुपर किंग्स ने छह ओवर ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्लष्यआया हासिल कर लिया। नरेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उधर, दून हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय ईगल और लायंस के बीच खेला गया। ईगल्स ने पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। भूपेंद्र ने शानदार 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम निर्धारित ओवरों में 119 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र को चुना गया। दूसरा मैच विंग्स और राइजिंग के बीच खेला गया। विंग्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में राइजिंग की टीम 33 रन पर ढेर हो गई। विंग्स की ओर से दीपक पंवार ने चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।