देहरादून। देहरादून नगर क्षेत्र के माध्यमिक स्तर की ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में शुक्रवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़। ने शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। बालक-17 वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में लक्ष्मण विद्यालय के सूरज और लंबी कूद में सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू के विकास ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका-14 वर्ग की 200 मीटर दौड़ में राबाइंका राजपुर रोड की दिव्यांशी ने बाजी मारी। बालिका-17 वर्ग वर्ग की 200 मीटर दौड़ में राबाइंका लक्खीबाग की सलोनी और बालक अंडर-19 वर्ग की लंबी कूद में गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर के निखिल ने प्रथम स्थान कब्जाया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक व्यायाम राजेश सोलंकी को उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया। मंच का संचालन सीमा रावत और विशाल पंचोली ने किया। इस दौरान विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन गैरोला, पार्षद आलोक कुमार, नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य राइका पटेल नगर देवेंद्र खत्री, विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल, बृजेश नेगी आदि मौजूद रहे।