देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिवालय पैंथर्स और हरिकेन ने जीत से आगाज किया।
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान में रविवार से हुए टूर्नामेंट में सचिवालय पैंथर्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। सचिवालय पैंथर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए। जितेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीच करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 101 रन ही बना सकी। जितेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्ट्राइकर्स के अमित रावत फाइटर ऑफ द मैच बने।
दूसरा मैच सचिवालय हरिकेन व क्लासिक के बीच खेला गया। हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। दिवाकर पंत ने नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली। सुनील ने नाबाद 66 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम 12.5 ओवर में 51 रन पर ढेर हो गई। हरिकेन के ओमिश कुमार ने चार, दीपक डिमरी ने तीन विकेट झटके। दिवाकर पंत को मैन ऑफ द मैच और क्लासिक के अंकित कुमार को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले मुख्य अतिथि अपर सचिव अतर सिंह चौहान ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन विक्रम सिंह राणा, नंदन सिंह उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, भास्कर रावत, सचिवालय क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष टीएच खान, सचिव राजेन्द्र रतूड़ी, महेश धर्मशक्तू ने विनोद शर्मा, रविंद्र रंसवाल, मनोज भट्ट, अनिल काला, अतुल कुमार, हुकम चौहान, चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।