देहरादून। 32वीं राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के बालक और बालिका वर्ग की टीम का चयन कर लिया गया है।
रविवार को उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन की ओर से परेड ग्राउंड में चयन-ट्रायल का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव डीपी सिंह ने बताया कि चयन समिति ने प्रदर्शन के आधार पर टीमों का चयन किया। बताया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता संगरूर, पंजाब में आयोजित होगी। चयन समिति में अध्यक्ष बृजेंद्र पाल सिंह राणा, प्रीतम सिंह तोमर, रविंद्र पाल सिंह मेहता शामिल रहे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल हरनाल, सह सचिव संजीव डोभाल, गुरुचरण सिंह, यजवेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।
ये हैं टीमें
बालक वर्ग: हर्ष यादव, अमन इक्का, जतिन उपाध्याय, कार्तिक चंद्र, दीप कुमार सिंह, आदित्य नेगी, युवराज, आकाश, ध्रुव, सत्यम रावत, सचिन मौर्य, अंश रावत, ईशान बडोनी, अतीक्ष रावत, शुभम प्रभावर, सक्षम सेमवाल, कुणाल गुप्ता, अध्यम कठैत।
बालिका वर्ग: मनीषा, लक्ष्मी पाल, इफरोज, काजल, नेहा, पलक कुमारी, कुमकुम, श्रेया खत्री, वृंदा गोयल, प्रियांशी जोशी, अनुष्का, अदिति रतूड़ी, आकांक्षा चौहान, सृष्टि मनवाल, तेजस्वी चौहान, वंशिका सिंह, अंजलि इक्का।