-54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में सीटी यंग्स ने 5/1 गोरखा वॉरियर्स को 5-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में प्रेरणा एफसी ने रायपुर बी को 2-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को सीटी यंग्स व 5/1 गोरखा वॉरियर्स के बीच पहला क्वार्टर फाइनल खेला गया। खेल के 21वें मिनट में सीटी यंग्स के फॉरवर्ड मानव ने गोला दागकर टीम का खाता खोला। 43वें मिनट में एक बार फिर मानव और 45वें मिनट केसी ने गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। 50वें मिनट में मानव ने गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की। 53वें मिनट में भूपेश ने गोल दागते हुए सीटी यंग्स को 5-0 से जीत दिला दी। दूसरा क्वार्टर फाइनल प्रेरणा एफसी व रायपुर बी के बीच खेला गया। 26वें मिनट में प्रेरणा एफसी के फॉरवर्ड अतुल ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 28वें मिनट में सार्थक ने गोल दाग प्रेरणा एफसी को 2-0 की बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई।