देहरादून: गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिउ देवेंद्र सिंह बिष्ट को उत्तराखंड टीम का शेफ डी मिशन नियुक्त किया गया है। राज्य ओलंपिक संघ ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल देवेंद्र सिंह बिष्ट ओएनजीसी में कार्यरत हैं। वह ओएनजीसी की फुटबॉल टीम के गेम इंचार्ज भी रह चुके हैं। उन्होंने देहरादून फुटबॉल एसोसिएशन में बतौर सचिव भी फुटबॉल के विकास में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। वह राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि गोवा में 26 अक्तूबर से नौ नवम्बर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। जिसमें उत्तराखंड के 177 खिलाड़ी और 63 अधिकारियों का दल भी शिरकत कर रहा है। कहा कि राज्य ओलंपिक संघ ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।