देहरादून: गोवा राष्ट्रीय खेल में बैडमिंटन में उत्तराखंड के खाते में एक और पदक आया है। उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता है। गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल का विधिवत उद्घाटन 26 अक्तूबर को होना है। लेकिन 19 अक्तूबर से टीम स्पर्धाओं के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। बैडमिंटन में टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के बाद अदिति ने दूसरा पदक दिलाया है। हालांकि, अदिति स्वर्ण पदक जीतने चूक गई। क्वार्टर फाइनल में अदिति भट्ट ने गुजरात की अदिति राव को सीधे सेटों में 21-11 व 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में अदिति ने तेलंगाना की मेघना रेड्डी को 7-21, 24-22 व 21-16 से हराकर पदक पक्का किया। हालांकि, फाइनल में मूलरूप से अल्मोड़ा की ही अनुपमा उपाध्याया जो अब हरियाणा से खेलती हैं ने अदिति को 21-13 व 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। अदिति भट्ट को रजत पदक मिला। अदिति शुरूआत से ही बैडमिंटन कोच डीके सेन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करती आ रही हैं। इससे पहले गुजरात राष्ट्रीय खेल में भी अदिति भट्ट ने कांस्य पदक जीता था। अदिति के पदक जीतने पर राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।