देहरादून: उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित द्वितीय उत्तराखंड रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप अंडर-11 वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स एकेडमी व दून इंटरनेशनल स्कूल, अंडर-14 वर्ग में गुरुकुल वर्ल्ड व शकुन स्पोर्ट्स अंडर-17 वर्ग में वेल्हम ब्वॉयज व वैंटेज हॉल स्कूल और सीनियर बालक वर्ग में मार्वल ऐस क्लब ने खिताब जीता।ग्रीनवुड हिल्स स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग में 32 टीमें प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन ग्रीनवुड हिल्स स्कूल की निदेशक निधि नंदा व पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी उदय नंदा ने किया। बालक अंडर-11 वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स ने प्रथम व गुरुकुल वर्ल्ड ने द्वितीय, अंडर-14 वर्ग में गुरुकुल वर्ल्ड व शकुल स्पोर्ट्स, अंडर-17 वर्ग में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल व काशीपुर और सीनियर बालक वर्ग में मार्वल एस क्लब व वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-11 वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल व ओक ग्रोव स्कूल, अंडर-14 वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स व गुरुकुल वर्ल्ड, अंडर-17 वर्ग में वैंटेज हॉल स्कूल व ऊर्सा ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव चेतन भंडवालकर, विशिष्ट अतिथि युग स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के निदेशक सिद्धार्थ ने पुरस्कार वितरित किए। एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने बताया कि दिसम्बर में अंडर-11 नॉर्थ जोन चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है। जल्द ही प्राइज मनी उत्तराखंड रोल बॉल कप का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन की सचिव चित्रांजलि नेगी, अभिमन्यु नेगी, आशीष नेगी, रेफरी कमिश्नर नागेंद्र असवाल, मुख्य रेफरी प्रियंक शर्मा, शिवम भारद्वाज, वशिष्ठ कुमार, आर्यन भारद्वाज, महाराष्ट्र रोल बॉल के सचिव जय प्रकाश सिंह, रोल बॉल उत्तराखंड के चेयरमैन विजय चंदेल, शिक्षांकुर स्कूल के निदेशक हरीश जोशी, आइडियन कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।