- आरआईएमसी, नकरौंदा एफसी और हिमलायन एफसी ने जीता खिताब
देहरादून: देहरादून फुटबॉल एकेडमी की ओर से आयोजित दून कप स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अंडर-12 वर्ग में आरआईएमसी, अंडर-17 वर्ग में नकरौंदा एफसी और 45 प्लस वर्ग में हिमालयन एफसी ऋषिकेश ने खिताब जीता।पवेलियन मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में 36 टीमों ने प्रतिभा किया। अंडर-12 वर्ग के फाइनल में आरआईएमसी ने विल्स यूथ क्लब को 1-0 से हराया। विजेता टीम के लिए आयुष ने गोल दागा। अंडर-17 वर्ग के फाइनल में नकरौंदा एफसी ने आरआईएमसी को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब जीता। 45 प्लस वर्ग हिमालयन एफसी ऋषिकेश ने उत्तराखंड एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर विजेता-उपविजेता टीमों को बलूनी स्कूल के एमडी विपिन बलूनी, पूर्व राष्ट्रीय गोलकीपर विनेश राणा, मनीष शर्मा, दून वैली इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल चिंरजीव सोही, ब्राइट स्पेश स्कूल के एमडी बृजेश शर्मा व देवेंद्र बिष्ट ने पुरस्कार वितरित किए। अंडर-12 वर्ग में सार्थक शर्मा, अंडर-17 वर्ग में अनुराग नेगी और 45 प्लस वर्ग में राहुल बिजल्वाण को बेस्ट प्लेयर चुना गया। इस दौरान एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह रावत, विमल सिंह रावत, सुरेंद्र पुन, विजय खंडूरी, महेंद्र सिंह रावत, संजय गुसाईं, डीएस बिष्ट, उस्मान खान, राजेंद्र सिंह रावत, रमेश राणा आदि मौजूद रहे।