- जिला खेल कार्यालय की ओर से गांधी जयंती के मौके पर रन फॉर स्वच्छता क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन
देहरादून: जिला खेल कार्यालय की ओर से गांधी जयंती के मौके पर आयोजित रन फॉर स्वच्छता क्रास कंट्री दौड़ के ओपन पुरुष वर्ग में नितिन और महिला वर्ग में तनुश्री चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक अंडर-14 व अंडर-18 वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का दबदबा रहा।
रविवार को परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच गुरुफूल सिंह ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। दौड़ अंडर-14 व अंडर-18 बालक-बालिका, पुरुष-महिला ओपन वर्ग और वेटरन पुरुष 40 प्लस वर्ग में आयोजित हुई। प्रत्येक वर्ग के प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक अनुज नेगी, प्रदीप सिंह, माधुरी ज्याला, अविनाश कुंवर, सुशील राणा आदि मौजूद रहे।
ये रहे विजेता वर्गवार
अंडर-14 बालक वर्ग: अनंत देव, रिहान, सौरभ जोशी, आयुष चौहान, अभिषेक चौहान
अंडर-14 बालिका वर्ग: गायत्री शर्मा, रितिका रावत, गौरी रावत, खुशाली, अंशिका चौरसिया
अंडर-18 बालक वर्ग: आदर्श यादव, प्रीत उपाध्याय, अभिषेक कुमार, अभय कुमार, अमन खान
अंडर-18 बालिका वर्ग: सपना यादव, अदिति नेगी, चांदनी, साईमन, श्री शर्मा
पुरुष ओपन वर्ग: नितिन, प्रीतम चौधरी, अनिल कुमार, शमशेर सिंह, मंजीत सिंह
महिला ओपन वर्ग: तनुश्री चौहान, प्राची, पूनम, रीना, संजना नेगी
वेटरन पुरुष 40 प्लस वर्ग: मुकेश राणा, जितेंद्र गुप्ता, विपिन कुमार