देहरादून। 78 वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में सीटी यंग्स और ग्राफिक एरा ने जीत के साथ पूरे अंक हासिल किए।
बुधवार को पवेलियन मैदान पर खेले गए पहले मैच में सीटी यंग्स ने विल्स यूथ क्लब को 3-1 से हराया। सीटी यंग्स के भूपेंद्र ने 13वें मिनट में गोलकर टीम को आगे कर दिया। 47वें मिनट में विल्स यूथ के दिव्यांश ने टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद सीटी यंग्स के खिलाड़ियों ने तेज खेल दिखाकर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। खेल के 48वें और 59वें मिनट में सीटी यंग्स के अतुल ने गोलकर टीम को जीत दिला दी।
दूसरे मैच में ग्राफिक एरा ने विजय कैंट को 2-0 से हराया। ग्राफिक एरा के फॉरवर्ड डेको ने सातवें मिनट में ही गोलकर टीम का खाता खोला। इसके बाद 48वें मिनट में ग्राफिक एरा के शाश्वत पंवार ने गोल दाग टीम को 2-0 से जीत दिलाई। वीरवार को पहला मैच वुल्फ फुटबॉल क्लब व डीएमके बीच खेला जाएगा। दूसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज का मुकाबला दून यूनाइटेड से होगा।

