
– पांचवां कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। पांचवें कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में अधोईवाला ब्वॉयज ने जिप्सी यंग्स को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग ने मॉर्निंग स्टार को 1-0 से हराकर अंतिम चार मे जगह बनाई।

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में वीरवार को अधोईवाला ब्वॉयज व जिप्सी यंग्स के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। खेल के 28वें मिनट में जिप्सी के डिफेंडर द्वारा अपने गोलक्षेत्र में फाउल करने पर रेफरी ने अधोईवाला ब्वॉयज के पक्ष में पेनल्टी दे दी। अधोईवाला ब्वॉयज के प्रेम ने मौके को भुनाते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद जिप्सी यंग्स ने बराबरी पर आने के प्रयास किए, लेकिन अग्रिमपक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुना नहीं सके। 68वें मिनट में अधोईवाला ब्वॉयज के फॉरवर्ड तुषार ने गोल करते हुए टीम को 2-0 से जीत दिला दी। जिप्सी यंग्स के पदम थापा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा क्वार्टर एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग व मॉर्निंग स्टार के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। पहला हॉफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी मैच बराबरी का चला। 51 मिनट में गोल रोकने के फेर में मॉर्निंग स्टार के नितिन ने हाथ से बॉल को मारकर बाहर किया। जिसपर रेफरी प्रशांत बिष्ट नितिन को रेड कार्ड दिखाकर बाहर करने के साथ गढ़वाल स्पोर्टिंग को पेनल्टी दे दी। अमन खंडूरी ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर गढ़वाल स्पोर्टिंग को 1-0 से जीत दिला दी। अमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार को टूर्नामेंट में राजपुर एफसी व एस्ट्रोन एफसी और सिटी यंग्स व दून वैली के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

