
– पांचवां कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
– सिटी यंग्स ने टाईब्रेकर में ड्रैगन एफसी को हराया
देहरादून। पांचवें कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में राजपुर एफसी ने गत उपविजेता दून चैलेंजर की चुनौती को 3-0 से तोड़कर क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में ने हराया।

पवेलियन ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को राजपुर एफसी व दून चैलेंजर के बीच पहला मैच खेला गया। खेल के 11वें मिनट में राजपुर एफसी के फॉरवर्ड रोहित गुसाईं ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 30वें मिनट में एक बार रोहित ने गोल दाग बढ़त को 2-0 से कर दिया। मध्यांतर के बाद दून चैलेंजर ने बराबरी पर आने के प्रयास लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हो सके। 57वें में राजपुर एफसी के अरुण गोल करते हुए टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। राजपुर एफसी के रोहित गुसाईं को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिटी यंग्स व ड्रैगन एफसी के बीच खेला गया दूसरा मैच संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीमों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन सफलता नहीं मिली। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें सिटी यंग्स ने 4-3 से बाजी मारी। ड्रैगन एफसी के शमित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वीरवार को टूर्नामेंट में जिप्सी यंग्स व अधोईवाला ब्वॉयज और गढ़वाल स्पोर्टिंग व मॉर्निंग स्टार के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

