
-उधमसिंह नगर दूसरे और हरिद्वार तीसरे स्थान पर रहा
देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंक लेकर देहरादून ओवरऑल चैंपियन बना। उधमसिंह नगर को दूसरा व हरिद्वार को तीसरा स्थान मिला।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुई। बालक वर्ग अंडर-16 की 60 मी दौड़ में उधम सिंह नगर के आयुष तड़ागी, बालिका वर्ग में देहरादून की प्रियजा गोरिया, 600 मी दौड़ में देहरादून के आनंद व बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की प्रतिभा, अंडर-18 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में हरिद्वार के अर्जुन सिंह व बालिका वर्ग में रुद्रप्रयाग की प्रज्ञा, अंडर-20 वर्ग की 400 मीटर दौड़ में हरिद्वार के अद्विक व देहरादून की तनीषा भट्ट, बालक वर्ग अंडर- 18 की 100 मीटर में उत्तरकाशी के पंकज व बालिका वर्ग में देहरादून की दीपांशीने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक अंडर-18 वर्ग की 5000 मीटर रेस वॉक में देहरादून के तुषार पंवार व बालिका वर्ग में पौड़ी गढ़वाल की सिमरन पहले स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में देहरादून 146 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान पर रहा। उधम सिंह नगर 125 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान और हरिद्वार 118 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

समापन अवसर पर सहायक निदेशक खेल राजेश ममगाईं ने विजेताओं को पदक दिए। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, ओलंपियन मनीष रावत, प्रीतम बिंद आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 23 से 25 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित हो रही 36वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता और 10 से 14 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आयोजित हो रही 40 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

