
देहरादून। उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
टोक्यो, जापान में 13 से 21 सितम्बर तक चैंपियनशिप का आयोजन होगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसके लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें 14 पुरुष और पांच महिला एथलीट शामिल हैं। भारतीय दल की अगुवाई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करेंगे। पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेस में पदक के लिए दम दिखाएंगी। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता लगातार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में अंकिता ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंकिता वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।

