
– चौथा एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट टेनिस टूर्नामेंट
देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथे एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-14 एकल वर्ग में रिशान, आनंद विजय, दक्ष राठी व चिन्मय ने अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों, एकेडमी और संस्थानों के करीब 140 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में शनिवार से शुरू हुए टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अंजू भरतरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। पहले दिन एकल वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक अंडर-14 एकल वर्ग में रिशान ने अक्षत को 6-2, आनंद विजय ने रियांश को 6-0, दक्ष राठी ने देवांश को 6-1 और चिन्मय ने अद्विक पुरोहित को 6-1 से हराया। बालक अंडर-16 एकल वर्ग में अर्णव ने अयान को 6-0, लक्षीव ने अंश यादव को 6-0 व शौर्य ने अद्वैय को 6-3 से पराजित किया।

पुरुष एकल वर्ग में कुशल शाह ने वात्सल्य को 6-0, अनिरुद्ध ने युवराज सिंह को 6-0, मनन ने सरल को 6-5, दुर्विजय ने शुभम को 6-1 मधुरम ने परितोष को 6-5, विकास ने आशीष बिष्ट को 6-4 और आकाश ने हिमांशु को 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। इसके अलावा 60 प्लस एकल वर्ग में एचएस बिष्ट ने दिगंबर रावत को 6-1 से शिकस्त दी। इस दौरान उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर, आयोजन सचिव गौरव गुलेरी, आशीष बिष्ट, फैजल, उमाकांत, शिवांग वर्मा आदि मौजूद रहे।

