उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनस्पोर्ट्स

परेड ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक और पवेलियन मैदान में फुटबॉल टर्फ की सौगात

– मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को दिए 21. 96 करोड़

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के लाभार्थियों के खाते में 21.96 करोड़ रुपये जारी किए। इसके अलावा वॉक रेसर मानसी नेगी को खेल विभाग और जिमनास्टिक खिलाड़ी मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग मेंआउट ऑफ टर्न नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने घोषणा की कि देहरादून में परेड ग्राउंड में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक और पवेलियन ग्राउंड में फुटबाल का सिंथेटिक टर्फ बनाया जाएगा।

शुक्रवार को परेड ग्राउंड के न्यू मल्टीपर्पज हॉल में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के आयोजन के लिए तैयार है। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं। उत्तराखंड राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में सक्षम है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य आयोजन ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही खेलभूमि के रूप में भी स्थापित किया है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 103 पदक जीतकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। कहा कि खेल और खेल भावना समाज को ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा प्रदान करती है। मेजर ध्यानचंद ने अपनी स्टिक के जादू से पूरी दुनिया को भारत की खेल शक्ति से परिचित कराया। उन्होंने हिटलर तक को ये बता दिया कि देश भक्ति आखिर क्या होती है। उन्हीं के आदर्शों पर चलकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत भी एक वैश्विक खेल शक्ति बन रहा है। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, खेल मंत्री रेखा आर्य, उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद हेमराज बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल आशीष चौहान, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, प्रभारी अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल, प्रभारी संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह, उपनिदेशक नीरज गुप्ता, सहायक निदेशक राजेश ममगाईं, संजीव कुमार पौरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।

बनेगी खेल एकेडमियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही एक स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान भी लागू करने जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वहीं, राज्य सरकार हल्द्वानी में उत्तराखंड के प्रथम खेल विश्वविद्यालय, लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित कर रही है।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मख्यमंत्री ने बताया कि खेल दिवस पर राज्य सरकार की ओर से 250 से अधिक खिलाड़यों, प्रशिक्षकों को लगभग 16 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। सम्मानित हुए खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये दिए गए। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 3,900 खिलाड़ियों, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2,199 खिलाड़ियों को प्रतिमाह वितरित होने वाली छात्रवृत्ति के रूप में पांच करोड़ रुपये की राशि दी गई।

सरकार ने दो गुनी ईनामी राशि का वादा पूरा किया: रेखा

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को दुगनी इनामी धनराशि देकर अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा की भविष्य में भी प्रदेश के जो खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे उन्हें नगद इनाम धनराशि के साथ-साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि 2036 ओलंपिक भारत में आयोजित होता हैं तो इसके लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में उत्तराखंड के खेल ढांचे की बड़ी भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी में अभी से जुटें और प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में होना चाहिए।

मलखंब और योगासन का प्रदर्शन

कार्यक्रम में मलखंब और योगासन का आकर्षक प्रदर्शन भी किया गया। मलखंब के खिलाड़ियों ने कई कठिन मुद्राएं बनाकर दर्शकों को चकित कर दिया।

पांडवाज बैंड ने जमाया रंग

आयोजन में पांडवाज बैंड ने संगीतमय में और सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की । कार्यक्रम की शुरुआत और अंत में विभिन्न गीत सुनकर बैंड के कलाकारों ने श्रोताओं का दिल जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button