– बैंक खातों में त्रुटि के चलते कई विजेताओं के खातों में नहीं जमा हो पाई पुरस्कार राशि
– विभाग ने ऐसे प्रतिभागियों से मांगी खातों की सही जानकारी
देहरादून। बैंक खातों में त्रुटि के चलते खेल महाकुंभ के न्याय पंचायत से लेकर जनपद स्तर के पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि बैंक खातों में जमा नहीं हो पा रही है। ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने पदक विजेता प्रतिभागियों से अपने खातों के सही जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। है।
बीते वर्ष हुए खेल महाकुंभ में पुरस्कार राशि सीधे विजेता प्रतिभागी के बैंक खतौनी जमा करने की शुरूआत हुई थी। यह पुरस्कार राशि न्याय पंचायत, विकासखंड व जनपद स्तर पर प्रदान की गई। विजेता प्रतिभागियों ने इसके लिए अपने बैंक खाते उपलब्ध भी कराए। लेकिन, इन खातों कई तरह की त्रुटियां सामने आने से अभी तक काफी प्रतिभागियों के खातों में राशि नहीं पहुंची है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी पांडे ने बताया है कि ऐसे प्रतिभागियों को धनराशि हस्तांतरित करने के लिए सभी स्तरों पर सक्षम अधिकारी जैसे स्कूल प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को अपने बैंक खातों की सही सूचना देने के लिए कहा गया है। उम्मीद है है कि सभी जल्द सूचना उपलब्ध करा देंगे ताकि पुरस्कार राशि उनके खातों में जमा कराई जा सके।

