-द्वितीय नेशनल जूनियर (बालक-बालिका) पिट्टू चैंपियनशिप
-बालक वर्ग में मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच होगा खिताबी मुकाबला
देहरादून: द्वितीय नेशनल जूनियर (बालक-बालिका) पिट्टू चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ और बालक वर्ग में मध्य प्रदेश व हरियाणा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
कंचनजंगा हॉल, रजत जयंती खेल परिसर, रायपुर में चल रही प्रतियोगिता में वीरवार को दूसरे दिन बालिका वर्ग में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने राजस्थान को 86-30 से एकतरफा हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को 92-77 से हराकर खिताबी दस्तक दी।
बालक वर्ग में मध्य प्रदेश ने कड़े संघर्ष में ओडिशा को 94-92 से हराया। दूसरे मैच में हिमाचल ने राजस्थान को 101-66 से हराया। तीसरे मैच में हरियाणा ने चंडीगढ़ को 85-41 से अंतर से पराजित किया। चौथे मैच में टीडब्ल्यूडी ने चंडीगढ़ को 78-71 से हराया। इसके बाद खेले गए पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 105-87 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने टीडब्ल्यूडी को 95-67 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष कर्नल (अप्रा) अजय कौठियल, दो बार के माउंट एवरेस्ट विजेता कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, पीसीसीएफ डॉ. धनंजय मोहन, प्रभारी अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को दोनों वर्गों के फाइनल खेले जाएंगे।