
देहरादून। नेशनल सीनियर पुरुष-महिला व सब जूनियर बालक-बालिका पिट्टू चैंपियनशिप में शामिल होने जा रही उत्तराखंड की टीमों को सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने पवेलियन ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन सात से नौ मई तक इंदौर मध्य प्रदेश में होगा। पवेलियन ग्राउंड से खिलाड़ियों को रवाना करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि चैंपियनशिप में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करना है I कहा कि पिछले दिनों कबड्डी और योग जैसे परंपरागत खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। वह दिन दूर नहीं जब पिट्टू भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाएगा। इसके लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को अभी से तैयारी में जुटना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश के खिलाड़ी पदक जीतकर मान बढ़ाएंगे। इस दौरान उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी पांडे, सचिव अश्वनी भट्ट, मनिंदर लडोला, ट्रेडीशनल गेम एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गौरव गुलेरी, जितेंद्र लिंगवाल , प्रभारी जिला खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।


