देहरादून। ओएनजीसी के तत्वावधान में आयोजित पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी व टेबल टूर्नामेंट के पहले दिन टेबल टेनिस में ओएनजीसी का दबदबा रहा हॉकी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और बीपीसीएल ने जीत दर्ज की।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में ओएनजीसी के सीवीओ रंजन प्रकाश ठाकुर, डायरेक्टर एचआर मनीष पाटिल, स्पोर्ट्स हेड विजय पाल सिंह, एचसीए नीरज कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हॉकी का पहला मैच ओएनजीसी और इंडियन ऑयल के बीच खेला गया। इसमें इंडियन ऑयल ने 4-3 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में बीपीसीएल ने ईआईएल को 2-0 से हराया।
टेबल टेनिस पुरुष टीम चैंपियनशिप में ओएनजीसी ने एचपीसीएल और आईईएल को हराया। महिला टीम चैंपियनशिप में भी ओएनजीसी का दबदबा रहा। ओएनजीसी ने ईआईएल और बीपीसीएल को शिकस्त दी। वेटर्न चैंपियनशिप में भी ओएनजीसी ने गेल और एमआरपीएल को पराजित किया। प्रतियोगिता में 13 ऑयल कंपनियों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। मौके पर हॉकी के एशियन गोल्ड मेडलिस्ट जगदीप सिंह, ओलंपियन हरपाल सिंह, इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, विक्रम बिष्ट आदि मौजूद थे।