– चौथा कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप शुरू
देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में उत्तराखंड पुलिस और कांटिनेंटल फ्यूजन एफसी ने जीत से आगाज किया।
पवेलियन मैदान म रविवार से शुरू हुए टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील डंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। उत्तराखंड पुलिस और जिप्सी यंग एफसी के बीच खेला गया पहला रोमांचक रहा। खेल के 14वें मिनट में जिप्सी यंग के फॉरवर्ड उत्कर्ष ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। एक मिनट बाद ही उत्तराखंड पुलिस के मिडफील्डर अमित बिष्ट ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन गोल करने में सफलता नहीं। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें उत्तराखंड पुलिस ने 2-0 से बाजी मारी। पुलिस के शेर सिंह बोहरा और वीरेंद्र ने गोल किए, जबकि जिप्सी का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। शानदार बचाव के लिए उत्तराखंड पुलिस के गोलकीपर वीरेंद्र पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच कांटिनेंटल एफसी व राजपुर एफसी के बीच खेला गया।11वें मिनट में कांटिनेंटल फ्यूजन एफसी के फॉरवर्ड बिटोरे ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। मध्यांतर के बाद भी कांटिनेंटल फ्यूजन का दबदबा रहा। 38वें मिनिट में तिनाशे ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। 41वें मिनट में केसी ने गोल करते हुए कांटिनेंटल फ्यूजन को 3-0 से जीत दिला दी। केसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गोपाल जोशी, प्रशांत, सुमित, डीएस नेगी, अनीश, एसडीएस रावत, पुष्कर गुसाईं व एसपी जोशी ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, परिधि वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक अमित राणा, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, देवेंद्र नेगी, डीएस बिष्ट, रमेश राणा, सतीश कुलश्री, महेंद्र मटेला, ललित गुसाईं, हेमंत उप्रेती, प्रियंक शर्मा, दीपक काला, सतेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे। सोमवार को टूर्नामेंट में दून चैलेंजर व 13 गढ़वाल राइफल्स और स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी व लैंसडौन एफसी के बीच मैच खेला जाएगा।