देहरादून। युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। सामूहिक लोकगीत में सहसपुर और सामूहिक लोकनृत्य में रायपुर विजेता बना।
मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने महोत्सव का उद्घाटन किया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकासखंड चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, और डोईवाला की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन शास्त्रीय संगीत व शास्त्रीय वादन और पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। सामूहिक लोकगीत में सहसपुर और सामूहिक लोकनृत्य में रायपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
एकल लोकगीत व नृत्य में सहसपुर ने बाजी मारी। पूनम सती, मनोरमा रावत, अनुप्रीत कौर, राजीव शुक्ला, रमन सिंह, कमल पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवक समिति के उपाध्यक्ष राजीव रावत ने की जबकि मंच का संचालन पुष्पेंद्र त्यागी ने किया। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवक कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, रीना, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद इमरान, विनीता नौटियाल,आनंद भद्री, प्रशांत आदि मौजूद रहे।