देहरादून। उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस, देहरादून और उत्तरकाशी ने जीत से आगाज किया। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
मिनी स्टेडियम, ननूर खेड़ा में शुक्रवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह ने शुभारंभ किया। पहले मैच में उत्तराखंड पुलिस ने पौड़ी को 21-13 से हराया। दूसरे मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 24-8 से शिकस्त दी। तीसरे मैच में उत्तरकाशी ने पिथौरागढ़ को 20-7 से हराया। चौथे मैच में हरिद्वार ने अल्मोड़ा को 22-15 से पराजित किया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव रमाशंकर शर्मा, चेयरमैन अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद काला, भारत भूषण, कोषाध्यक्ष अश्वनी भट्ट, सह सचिव विनोद ममगाईं, पूर्व भारतीय एथलेटिक्स कोच गुरुफूल सिंह, अरुण तोमर, सोहन बिष्ट, विक्रम पडियार, श्रीकांत बडोनी आदि मौजूद रहे।