– फाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को दो रन से हराया
देहरादून। राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में देहरादून ने स्पोर्ट्स कॉलेज को दो रन से हराकर खिताब जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को देहरादून और स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच फाइनल खेला गया। देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 141 रन बनाए। आदित्य ने 61, कृष्णा रमोला ने 41 और विकास ने 11 रन की पारी खेली। स्पोर्ट्स कॉलेज के हर्षवर्धन ने दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। गौचर कपिल ने सर्वाधिक 56, तुषार सेठी ने 21 व अर्शान ने 15 रन का योगदान दिया। देहरादून के लिए विकास व गौरव थापा ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रभात पुंडीर व अशोक गंगोला ने अंपायर और अनूप रावत व रोहित चौहान ने स्कोरर की भूमिका निभाई। देहरादून के आदित्य को मैन ऑफ द सीरीज, स्पोर्ट्स कॉलेज के गर्वित को बेस्ट बैट्समैन, गौचर कपिल को बेस्ट विकेटकीपर और चम्पावत के शकील को बेस्ट बॉलर चुना गया।
समापन पर मुख्य अतिथि सिंधु राणा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान मनीष कोटियाल, जिला खेल समन्वयक रवि रावत, अरविंद सुयाल, गोपाल कठैत, अजय नैथानी, मोहन गौड़, अफ़्शा जबीं, सुधा कटारिया, भूपेंद्र बिष्ट, महिपाल लिंग्वाल, सुभाष नेगी, अमित कुमार, शैलेन्द्र, विनेश कुमार आदि मौजूद रहे।