– प्रथम बीएस रावत मेमोरियल इंटर स्कूल जूनियर और केएन नौटियाल इंटर स्कूल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट 11 से
देहरादून। न्यू एरा एकेडमी और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ग्रासरूट लेवल पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर स्कूल जूनियर व सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में न्यू एरा एकेडमी के चेयरमैन संदीप रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यू एरा एकेडमी प्रथम बीएस रावत मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से संबद्धता ली है। बताया कि न्यू एरा एकेडमी में 11 नवम्बर से जूनियर टूर्नामेंट का आगाज होगा। लीग आधार पर होने वाले टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। डे फॉर्मेट में खेले जाने वाले मुकाबले 25 ओवर के लीग मैच होंगे। क्वार्टर फाइनल 35, सेमीफाइनल 40 और फाइनल मैच 50-50 ओवर का खेला जाएगा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के बोर्ड मेंबर आरएस नेगी ने बताया कि स्कूल में केएन नौटियाल इंटर स्कूल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में लीग मुकाबले 30 ओवर के होंगे। जबकि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल दो दिवसीय खेले जाएंगे। इस दौरान न्यू एरा एकेडमी के बोर्ड मेंबर नरेंद्र सिंह नेगी, अश्वनी भट्ट, क्रिकेट कोच प्रसनजीत बोस, शेखर आर्य आदि मौजूद रहे।