देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला खेल कार्यालय, देहरादून की ओर से आयोजित अंडर-19 बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में महाराणा राणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून ने जीत दर्ज की।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन सात मैच खेले गए। पहले मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून ने चम्पावत को 4-0 से शिकस्त दी। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज की ओर से आशीष ने दो, आर्यन और राहुल ने एक-एक गोल किए। दूसरे मैच में स्पोर्टस कॉलेज पिथौरागढ़ ने देहरादून को 1-0 से हराया। विजयी रही। स्पोर्टस कॉलेज पिथौरागढ़ की ओर से लबराज ने गोल दागा। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ ने स्पोर्टस हॉस्टल हल्द्वानी को 1-0 से पराजित किया। पिथौरागढ़ के प्रियांशु ने गोल किया।
चौथे मैच में स्पोर्टस हॉस्टल देहरादून ने टिहरी को देहरादून 5-0 से शिकस्त दी। स्पोर्टस हॉस्टल की ओर से अमन ने दो, आलोक, कुनाल, साहिल और नितिन ने एक-एक गोल किए। पांचवें में पौड़ी ने हरिद्वार को 1-0 से हराया। छठे मैच में रुद्रप्रयाग ने उधमसिंह नगर को 1-0 से हराया। सातवें मैच में चमोली ने अल्मोड़ा को 2-1 से पराजित किया। चमोली के लिए विनोद व समीर और अल्मोड़ा की ओर सहदेव गुरुंग ने एक गोल किया।