देहरादून। भारतीय परंपरागत खेलकूद महासंघ की ओर से आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय परंपरागत खेल महोत्सव में पहली बार उत्तराखंड की टीम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करती नजर आएगी।
महासंघ की ओर से देशभर के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव का आयोजन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार यानि आज से किया जा रहा है। ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन, उत्तराखंड ने भी इसमें प्रदेश की टीम भेजी है। एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड की सीनियर बालिका पिट्ठू टीम महोत्सव में दमखम दिखाएगी। यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की टीम पारंपरिक खेलों में शिरकत कर रही है। टीम में शाहना प्रवीण, इशिता संतोष, उड़न शेरपा, अनुष्का रूपेण, महक, अनामिका नेगी, अक्षिता और तनीषा शामिल हैं। टीम की कोच शीतल और ऋतिक भट्ट मैनेजर होंगे। पारंपरिक खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए टीम वीरवार रात रवाना हो गई।