– बीवीसीआई के नॉर्थ जोन उपाध्यक्ष बनाए गए राजीव त्यागी

देहरादून। उत्तराखंड के वेटरन क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिला करेगा। अब उत्तराखंड भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के नॉर्थ जोन का हिस्सा बन गया है। साथ ही, वेटरंस क्रिकेट बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष राजीव त्यागी को बीवीसीआई ने नॉर्थ जोन का उपाध्यक्ष बनाया है।
गोवा में आयोजित हुई बीवीसीआई की एजीएम में राजीव त्यागी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। उत्तराखंड निवासी और वरिष्ठ क्रिकेटर राजीव त्यागी लंबे समय से उत्तराखंड में वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है। उनके नॉर्थ का उपाध्यक्ष बनने से प्रदेश के वेटरन क्रिकेटरों को अब ज्यादा से ज्यादा बड़ी प्रतियोगिताओं में चमक बिखेरने का मौका मिलेगा। वेटरंस क्रिकेट बोर्ड उत्तराखंड के सीईओ अमन वोहरा ने बताया कि राजीव त्यागी को बीवीसीआई में जिम्मेदारी मिलना उत्तराखंड की लिए उपलब्धि है। अब प्रदेश के वरिष्ठ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा प्रतिभाग करने मौके मिला करेंगे।


