देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से तृतीय एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 28 अप्रैल तक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट पर किया जा रहा है।
टूर्नामेंट डॉयरेक्टर अविनाश कुंवर ने बताया कि यह टूर्नामेंट उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बालक अंडर-8, 10, 12, 14, 16 व अंडर-18 एकल व पुरुष ओपन एकल, बालक अंडर-14 व 18 युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। बालिका वर्ग में अंडर-12, 16 व ओपन एकल और अंडर-16 युगल वर्ग में मैच होंगे। इसके अलावा पुरुष ओपन, 35 प्लस, 45 प्लस और 60 प्लस युगल वर्ग में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। टूर्नामेंट के विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों, एकेडमी के साथ ही प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। टूर्नामेंट में खेलने के इच्छुक खिलाड़ी 22 अप्रैल तक एंट्री करा सकते हैं।