उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

प्रेक्षक व DM की उपस्थिति में किया गया पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाइजेशन

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेत समान्य प्रेक्षक के.एल मीणा की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया। पोलिंग पार्टियों हेतु 8244 पुरूष कार्मिक हैं जिनमें 764 कार्मिक आरक्षित पार्टी में हैं। इसी प्रकार 10 महिला पोलिंग स्टेशन हेतु रिजर्व सहित 120 महिला कार्मिक रहेंगी। जनपद में 1880 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया गया, जिनमें 1870 पुरूष पोलिंग पार्टियां तथा 10 महिला पोलिंग पार्टियां शामिल है। पुरूष पोलिंग पार्टी में 191 पोलिंग पार्टी आरक्षित है।
देहरादून जिले के अंतर्गत चकराता (अजजा) विधानसभा सीट पर मतदेय स्थल 237, पुरूष मतदान दल 236, आरक्षित मतदान दल 24, कुल मतदान दल 260 हैं। विकासनगर सीट पर मतदेय स्थल 142, पुरूष मतदान दल141 आरक्षित मतदान दल 15, कुल मतदान दल 156 हैं। सहसपुर में मतदेय स्थल 211,पुरूष मतदान दल 210, आरक्षित मतदान दल 21, कुल मतदान दल 231 हैं। धर्मपुर मतदेय स्थल 236, पुरूष मतदान दल 235, आरक्षित मतदान दल 24, कुल मतदान दल 259 है। रायपुर में मतदेय स्थल 214, पुरूष मतदान दल 213, आरक्षित मतदान दल 22, कुल मतदान दल 235 हैं। राजपुर रोड (अजा) में मतदेय स्थल 141, पुरूष मतदान दल 140, आरक्षित मतदान दल 14, कुल मतदान दल 154 हैं। देहरादून कैन्ट में मतदेय स्थल 152, पुरूष मतदान दल 151, आरक्षित मतदान दल 16, कुल मतदान दल 167 हैं। मसूरी सीट में मतदेय स्थल 178, पुरूष मतदान दल 177, आरक्षित मतदान दल 18, कुल मतदान दल 195 हैं। डोईवाला विधानसभा सीट में मतदेय स्थल 190,  पुरूष मतदान दल 189, आरक्षित मतदान दल 19, कुल मतदान दल 208 हैं।  ऋषिकेश सीट में मतदेय स्थल 179, पुरूष मतदान दल 178, आरक्षित मतदान दल 18, कुल मतदान दल 196 हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1-1 सखी बूथ बनाया गया, जिसमें रिजर्व पोलिंग पार्टी सहित कुल 120 महिला कार्मिकों की ड्यू्टी लगाई गई है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रशिक्षु आईएएस गौरी ,नोडल मीडिया बीसी नेगी, नोडल स्टेशनरी लतिका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!