-विकासखंड सहसपुर में युवा महोत्सव का आयोजन
देहरादून: विकासखंड सहसपुर में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित युवा महोत्सव के तहत एकल लोक गीत प्रतियोगिता में सुधांशु और एकल लोक नृत्य में आकांक्षा रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया
शुक्रवार को युवा महोत्सव के तहत एकल लोकनृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय वादन, गायन, कला, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड सहसपुर की ग्राम पंचायत व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक विकासखंड अधिकारी मनीष कुकरेती ने किया। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में कारबारी के सुधांशु प्रथम व धीरज द्वितीय स्थान पर रहे। शास्त्रीय वादन और शास्त्रीय गायन में दिव्यांशी जोशी और दीपांशी जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कला प्रतियोगिता में बलूनी पब्लिक स्कूल तिलवाड़ी के कलजीत मालाकार ने बाजी मारी।
भाषण प्रतियोगिता में शीतल बिष्ट प्रथम, निधि सेमवाल द्वितीय व सायरा बानो तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में शौर्य डिमरी अव्वल रहे। एकल लोकनृत्य आकांक्षा रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। सहायक विकासखंड अधिकारी सहसपुर मनीष कुकरेती ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, विकासखंड सहसपुर संगीत अध्यापिका कारबारी इशिका, बलूनी पब्लिक स्कूल तिलवाड़ी कला अध्यापिका डॉली शर्मा, मनोज, अनुज, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुनीता, परवीन खान, रूपा, रीता, नवीन, संजय, हरिमोहन, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।