
देहरादून: माउंट लिट्रा जी स्कूल में तीन दिवसीय तरंग उत्सव का मंगलवार को रंगारंग आगाज हो गए आज ऋषि विहार, मेहूंवाला स्थित स्कूल में पहले दिन बास्केटबॉल, फुटबॉल, पेंटिंग, इंग्लिश स्पीच और अभिनय का आयोजन किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहले मैच में डीएसएम स्कूल हरिद्वार ने न्यू एरा को 11-02 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में डीआईएस रिवरसाइड ने सेंट मैरी स्कूल को 31-28 से हराया। तीसरे मैच में डीएसएम हरिद्वार ने विवेकानंद स्कूल को 8-02 से हराया। पहले सेमीफाइनल में सेंट मैरी स्कूल ने डीएसएम हरिद्वार को 36-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन ने टाई ब्रेकर में डीआईएस रिवरसाइड को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर सागर बसोया, प्रधानाचार्य डॉ. संगीता भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य पूजा नैथानी, स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान, कार्यक्रम संयोजक अश्वनी भट्ट , जितेंद्र लिंगवाल आदि मौजूद रहे।


