देहरादून। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की स्मृति में आयोजित 75वीं देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वेल्हम गर्ल्स और बालक वर्ग में आरआईएमसी ओवर ऑल चैंपियन बना। द दून स्कूल में रविवार को प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान आयोजित मार्च पास्ट प्रतियोगिता में आरआईएमसी ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालक-बालिका अंडर-12 में अद्विका और अक्षत, अंडर-14 में प्रियंका और निर्वाण, अंडर-16 में अंजली और वैभव, अंडर-18 में नव्या और नित्यम, अंडर-16 में रोशनी चैंपियन रहीं। ग्रुप चैंपियनशिप में समर वैली स्कूल, ओक ग्रुप स्कूल, वेल्हम गर्ल्स, होप टाउन गर्ल्स स्कूल, आरआईएमसी, द दून स्कूल विजेता रहे। फेयर प्ले के लिए समर वैली स्कूल को पुरस्कृत किया गया।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 स्कूल कॉलेज, एकेडमी के 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के देहरादून के अध्यक्ष संदीप शर्मा, कमांडेंट होमगार्ड डा. राहुल सचान, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, एमसी शाह, जितेंद्र नेगी, मनीष रावत, प्रीतम बिंद, जितेंद्र रावत मोनी, विनोद पोखरियाल, मधुसूदन जोशी, अनुज गुप्ता आदि मौजूद थे।