देहरादून। प्रतियोगिता के चौथे दिन का अंतिम लीग मैच दिल्ली एवं पटना संभाग के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने पटना संभाग को 4-0 के अंतर से करारी शिकस्त दी। तत्पश्चात पहला सेमीफाइनल देहरादून एवं हैदराबाद संभाग के बीच खेला गया जिसमें खेल बड़ा ही रोमांचक रहा और अंततः देहरादून ने हैदराबाद संभाग को 2–0 से शिकस्त देकर फाइनल में खेलना तय किया। उधर दूसरे सेमीफाइनल में बेंगलुरु और एर्नाकुलम संभाग के बीच भिडंत हुई एवं दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ,बेंगलुरु ने एर्नाकुलम संभाग को 1-0 के अंतर से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई । इस फुटबाल मुकाबले का फाइनल मैच कल बेंगलुरु एवं देहरादून संभाग के बीच खेला जाएगा,तथा तीसरे स्थान के लिए हार्ड लाइनर मैच हैदराबाद व एर्नाकुलम के बीच खेला जाएगा। स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त, के.वि.सं. देहरादून संभाग ने प्रतियोगिता स्थल का दौरा कर प्रतियोगियों व उनके अनुरक्षकों से संवाद कर उनके सहज प्रवास का जायजा लिया साथ ही उन्होंने विद्यालय के कुशल प्रबंधन के लिए श्री माम चन्द, प्राचार्य की प्रशंसा की तथा उनके कर्तव्य परायण कार्मिकों की भी अनुशंसा की। उन्होंने श्री माम चन्द प्राचार्य, श्री रमेश चंद उप प्राचार्य, श्री सरोज कुमार वर्मा मुख्य अध्यापक एवं समस्त दर्शक गणों के साथ दूसरे सेमीफाइनल के खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर मैच का आनंद लिया।