देहरादून: डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित 21वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में क्वाड गर्ल्स में नितारा नेगी, पाविका शर्मा, वाणी, संस्कृति सिंह, आन्या कौशल, अन्विल बडोनी, दिव्यानी जखवाल व आकृति ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
माउंट फोर्ट एकेडमी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में एडजस्टेबल, क्वाड, इनलाइन व रोल बॉल के मुकाबले हुए। एडजस्टेबल बालक अंडर-4 आयु वर्ग में रिशित रतड़ी, अंडर-6 में सिद्धार्थ गुप्ता, अंडर-8 वरदान पंवार, अंडर- 10 में कार्तिक गर्ग, अंडर-12 में अंकुश भंडारी, अंडर-14 में पारस रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-4 आयु वर्ग में आन्या, अंडर -6 में सेजशी कंडारी, अंडर-8 में सूर्यांशी मौर्य, अंडर-10 में आरुषि भट्ट, अंडर-14 में निशा प्रजापति ने बाजी मारी । क्वाड बालक अंडर – 4 आयु वर्ग में विवान बिष्ट, अंडर -6 में तेजस बड़ियार, अंडर-8 में अबीर, अंडर-10 में युग, अंडर-12 में आदर्श भट्ट, अंडर-14 में कृष राठौर और 16 प्लस आयु वर्ग में नमन ने स्वर्ण पदक जीता। इनलाइन बालक अंडर-4 आयु वर्ग में शिवाय सिंह, अंडर -6 में अंकित, अंडर-8 में शिवांश भट्ट, अंडर-10 में अर्णव नेगी, अंडर-12 में अनमोल बलियान, अंडर-14 में यश और अंडर-16 आयु वर्ग में अभिषेक अल रहे। बालिका वर्ग में नव्या, वान्या, पवनी, आदिरिका, अपूर्वा, मेधांशी, शैलेजा, कांबोज, जेसिका, स्टेनजिन, इशिका, जोया, साक्षी विजेता बने । रोल बॉल के बालिका वर्ग में शकुन एकेडमी, बालक अडर – 11 वर्ग में शकुन एकेडमी, अंडर – 14 वर्ग में गुरुकुल एकेडमी और अंडर-17 वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस ने बाजी मारी। समापन पर मुख्य अतिथि माउंट फोर्ट एकेडमी के निदेशक अतिन जैन ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ. पूजा जैन, मंजू गुप्ता, चीफ रेफरी प्रियंक शर्मा, शिवम, वशिष्ठ, हनुमंत, संजीत, नेहा शर्मा आदि मौजूद रहे।