देहरादून: एस वासु मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालक अंडर-19 वर्ग में एसवीएस टेबल टेनिस एकेडमी के आरव नेगी ने खिताब जीता। तेग बहादुर रोड स्थित समर वैली स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में बालक अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में आरव नेगी ने देवांश चौहान को कड़े संघर्ष में 13-15, 11-2, 11-7, 8-11 व 11-5 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में अर्पित हिंदवाल ने हर्षुल क्वीरा को 12-10, 7-11, 11-9, 12-14 व 11-7 से हराया। इसके बाद खेले गए फाइनल में आरव नेगी ने अर्पित हिंदवाल को 9-11, 11-5, 11-5 व 11-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक वासु ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव केके शर्मा, आयोजन सचिव गिरीश मधवाल, रेफरी बृजेश कुमार, आसिफ अहमद आदि मौजूद रहे।