उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल और देहरादून सेमीफाइनल में

-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता

देहरादून: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंदर-19 वर्ग में अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल और देहरादून ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

परेड ग्राउंड के बास्केटबॉल कोर्ट में वीरवार से बालिका बास्केटबॉल के मुकाबले शुरू हुए। अंदर-19 वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में अल्मोड़ा ने पौड़ी को 20-17 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में चमोली ने बागेश्वर को 14-0 से पराजित किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर को 40-2 से शिकस्त दी। चौथे क्वार्टर फाइनल में देहरादून ने देहरादून ने हरिद्वार को 39-29 से हराया। अंदर-17 वर्ग के पहले मैच ऊधमसिंह नगर ने चमोली को 28-11 से हराया। दूसरे मैच में पौड़ी ने चंपावत को 20-1 से शिकस्त दी। इसके बाद खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को 36-32 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में देहरादून ने अल्मोड़ा को 21-11 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button