देहरादून। अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिवालय बुल्स, डेंजर्स, पैंथर्स और सचिवालय ए ने अपने-अपने मैच जीते।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में सचिवालय बुल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील तोमर के 42 रन राजेश वर्मा के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय लायंस की टीम 58 रन पर ढेर हो गई। सचिवालय बुल्स के सुनील तोमर मैन ऑफ द मैच और सचिवालय लायंस के दीपक कुमार फाइटर ऑफ द मैच रहे। दूसरे रोमांचक मैच में सचिवालय ए ने 5 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय ए ने 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय सुपर किंग्स की टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गई है। सचिवालय ए की ओर से तीन विकेट लेकर टीएच खान मैन ऑफ द मैच बने। सचिवालय सुपर किंग्स के नवीन को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।
उधर, हेरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सचिवालय डेंजर्स और सेतु स्टार्स के मुकाबले में सचिवालय डेंजर्स ने एकतरफा जीत हासिल की। सचिवालय डेंजर्स के मोहम्मद फाजिल पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने ओ सेतु स्टार के सत्येंद्र फाइटर ऑफ द मैच रहे। सचिवालय पैंथर्स व सचिवालय विंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय पैंथर्स ने सचिन के 69 और अजीत शर्मा की 63 रन की बदौलत 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय विंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी। सचिवालय पैंथर्स के अजीत शर्मा आलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच रह सचिवालय विंग्स के दिनेश जरदारी पांच विकेट लेकर फाइटर ऑफ द मैच बने।